इमामबाडा झाऊलाल या बैतुल माल । लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नावबीन के दौर का बना यह इमामबाडा गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है । इस इमामबाड़े को...
इमामबाडा झाऊलाल या बैतुल माल ।
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नावबीन के दौर का बना यह इमामबाडा गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है । इस इमामबाड़े को आसिफुद्दौला के वज़ीर राजा झाऊलाल जो कायस्थ हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते थे ,ने बनवाया था। इस इमामबाड़े की खुसूसियत यह है कि इसकी बनावट में नावबीन की जगह राजपूतो की इमारतों की झलक दिखाई देती है ।।
आज भी शिया समुदाय के लोगों ने इसे अच्छे से संभाल के रखा है जबकि इमामबाड़े का बाहरी हिस्सा टूट चुका है।
इस इमामबाड़े से जुड़ी एक मस्जिद है जिसे इमली वाली मस्जिद भी कहते हैं । यह मस्जिद काकोरी रोड निकलने की वजह से अब इमामबाड़े के दूसरी तरफ हो गयी है ।
https://youtu.be/FhbiudkPaVI
इस इमामबाड़े की छत नयी बनी हुई है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि पुरानी छत अंग्रेजों ने ख़ज़ाने की तलाश में तुड़वा दी थी ।
आज भी झाऊलाल की नसलें इस हिन्दू धर्म से जुड़ी होने के बावजूद हुसैन के चाहने वाले हैं और इस इमामबाड़े से जुड़े हुए हैं ।
इस इमामबाड़े में अज़ादारी मजलिस महफिलें आज भी होती हैं ।
एस एम मासूम
वीडियो https://youtu.be/FhbiudkPaVI